जिलाधिकारी मनीष वर्मा के सानिध्य में आज व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी  मनीष वर्मा के सानिध्य में आज व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन सूरजपुर कलेक्ट्रेट में किया गया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने सर्वप्रथम बरौला और भंगेल के फ्लाईओवर का काम शुरू करवाने के लिए मनीष वर्मा जी का आभार व्यक्त किया और मिठाई खिलाकर उनका शुक्रिया अदा किया l विकास जैन ने मीडिया कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मुद्दे को समय समय पर प्रकाशित किया l इसके उपरांत व्यापार मंडल द्वारा प्रदूषण के मद्देनज़र कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक ना लगायी जाए इससे बहुत बड़ी मात्रा में व्यापारिओ नुक़सान होता है बल्कि इसके लिए पानी का छिड़काव करवाया जाए और ग्रीन नेट का उपयोग कर प्प्रदूषण से बचा जाए l ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि रोड पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएं और इन त्योहारी दिनों में ग्राहकों के वाहनों के चालान ना  किए जाएं क्योंकि बाज़ार पहले ही बहुत ज़्यादा सुस्त है l ग्रेटर नोएडा से कोषाध्यक्ष किसन राजदूत ने कहा कि पूरे ग्रेटर नोएडा को नौ एंट्री ज़ोन बना रखा जाए बल्कि इसके लिए दो रास्ते खोल दिए जाए क्योंकि ग्रेटर नोएडा में बहुत ज़्यादा खुला एरिया है l दादरी से व्यापारी नेता मनोज गोयल ने कहा कि रेलवे स्टेशन रोड को दुरुस्त किया जाए और दादरी में जाम की समस्या से निजात दिलवाई जाए l ग्रेटर नोएडा से नरेश गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल हम ऐसा व्यापार हितों की रक्षा करता है परंतु सरकार व्यापारियों की तरह बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है और बिना कारण ही गाड़ियों के चालान काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है l तिगड़ी से व्यापारी नेता विवेक अग्रवाल ने कहा कि इन त्योहारी दिनों में पुलिस गश्त बढ़ायी जाए जिससे कोई भी बड़ा हादसा न हो l गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बर्नीस वर्मा जी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों को फ़ोन किए और कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए आदेश दिए l आज की मीटिंग में मुख्य रूप से गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी नोएडा पुलिस नोएडा अथॉरिटी दादरी नगर पालिका से वह अन्य अनेक विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए l वाणिज्य कर विभाग से डॉक्टर शेफाली दीक्षित उपायुक्त प्रशासन राज्य कर सचिव गौतम बुद्ध नगर विशेष तौर पर उपस्थित रही है l उन्होंने यहाँ मौजूद व्यापारियों से कहा कि वह बिना हिचक हम से मिलें और यदि कोई भी कार्य ग़लत हो रहा है तो हमें सूचित करें l