नोएडा (अमन इंडिया ) । बरौला में अर्थाच्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा रागनी मैं रागनी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे, प्रसिद्ध लोक गायक ब्रह्मपाल नागर, पूनम त्यागी, टीकम नागर सोनू सम्राट उदयवीर सिंह चौहान, जयवीर भाटी, सनोज बैसोया, पूर्व कपासिया बलराज बैसोया आदि लोक कलाकारों ने भाग लिया।
इस कारक्रम में महाभारत, रामायण सत्यवान सावति, पूरणमल, राम बनवास आदि लोक कथाओं का मंचन किया व अनेक भजन उपदेश, व देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये गये। इस रागनी सांस्कृतिक महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद गौतमबुधनगर डॉक्टर महेश शर्मा व विशिष्ठ अतिथि अयोध्या शोध संस्थान के डायरेक्टर डा० लव कुश द्ववेदी तथा माननीय तेजपाल नागर विधायक दादरी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, फोरनवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र चौधरी भाजपा नेता, रिंकू यादव, डा० ज्वाला प्रसाद डायरेक्टर गाँधी स्मृति दर्शन, सतेन्द्र नागर भाजपा नेता, धर्मेन्द्र चौहान, प्रधान सतपाल नागर बरोला आदि गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासीयों ने रागनी व भजनों का जमकर आनन्द लिया।