नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 55 में यम द्वितीया पूजन समारोह एवं भंडारा”श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा एवं कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज श्री शिव शक्ति मंदिर, ब्लाक सी, सेक्टर 55, नौएडा में वार्षिक यम द्वितीया पूजन समारोह का आयोजन किया गया |यम द्वितीया का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया अर्थात कार्तिक महीने के उजाले पाख के दूसरे दिन मनाया जाता है। आज कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर द्वारा श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट को 11000 /- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं नवग्रह पूजन से हुई, जिसके बाद श्री चित्रगुप्त का पूजन व् भजन हुआ| पूजन राजन कुमार ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बेबी राजन व दोनों बेटों शर्वेश व ज्ञानेश के साथ किया जिसे पंडित रामनारायण शाश्त्री ने संपन्न कराया | पूजन के दौरान आर एन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आर डी श्रीवास्तव, ऐस नेगी , बी के बाली जी व श्री अतुल नागपाल जी भी उपस्थित थे । पूजन समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया |