फैमिली दिवाली किडज़ानिया वाली’’ ने किडज़ानिया को रोशनियों, कला और खुशियों से जगमग किया
नोएडा (अमन इंडिया ) । आनंद एवं प्रकाश के पर्व दीपावली की आमद किडज़ानिया इंडिया के लिए उत्साह और उल्लास लेकर आई। किडज़ानिया इंडिया ने इस भव्य त्योहार का उत्सव एक विशिष्ट तरीके से और समृद्धकारी अनुभव के साथ मनाया। किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में परिवारों को ’’फैमिली दिवाली किडज़ानिया वाली’’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम 16 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया। यह उत्सव 10 नवंबर 2023 से आरंभ हुआ और 19 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत कला, संस्कृति व पारिवारिक आनंद के माध्यम से दिवाली की परम्परागत भावना को फिर से जीवंत किया जाएगा।
’’फैमिली दिवाली किडज़ानिया वाली’’ एक आयोजन मात्र नहीं था, यह भारत के कुम्हारों की कला एवं कारीगरी का जश्न था, इसके जरिए मिट्टी के दीयों की मोहकता को वापस लाया गया और इन शिल्पकारों की प्रतिभा को सहयोग दिया गया।
इस आयोजन की प्रमुख झलकियां:
पॉटरी ज़ोनः
दियों की प्रदर्शनीः
पॉटरी थ्रोइंग कॉम्पिटिशनः
मिट्टी की मूर्तिकला प्रतियोगिताः
फन और गेम्सः
दिवाली क्विज़ः
थाली सजावट और रंगोलीः
दिया कोस्टरः
डी.आई.वाय. वॉल हैंगिंगः
किडज़ानिया इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राहुल धमधेरे ने अपना उत्साह व्यक्त किया। उनका कहना था कि किडज़ानिया में ’फैमिली दिवाली किडज़ानिया वाली’ एक उत्सव से कहीं अधिक थी। वह परम्परा, कलात्मक अभिव्यक्ति की जीवंत गतिविधि थी और यह एक अवसर था परिवार और समुदाय के रिश्तों को मजबूत करने का। इसने बेशकीमती मौका दिया दिवाली की विरासत से पुनः जुड़ने का, समृद्ध संस्कृति को मान देने का और प्रतिभावान शिल्पकारों की मदद करने का। ’फैमिली दिवाली किडज़ानिया वाली’ में भाग ले कर लोगों ने लंबे समय तक बनी रहने वाली स्मृतियों की रचना की और हमारी सांस्कृतिक जड़ों के संरक्षण में योगदान दिया।
किडज़ानिया उन सभी परिवारों और मित्रों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है जो किडजानिया में रोशनियों, कला व उत्साह का आनंद लेते हुए दिवाली मनाने पहुंचे। आईए इस त्योहार के उजाले, रचनात्मकता, संस्कृति व आनंद को हम अपने हर दिन में उतारें।