नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा शहर के गांव हरौला में जन्मे नोएडा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संघर्षील कर्मठ जुझारू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य यतेन्द्र शर्मा व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य सतेन्द्र शर्मा दोनों भाइयों का जन्मदिन नोएडा सहित पूरे शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही गांव हरौला आवास पर बधाई देने उनके समर्थक व लोग पहुँचे उसके बाद सेक्टर-2 नोएडा में हमारे प्रिय बड़े भाई मुकेश शर्मा व अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर लियाकत चौधरी और देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में दोनों भाइयों का जन्मदिन पगड़ी व केक काटकर मनाया नोएडा कांग्रेस के नेता विक्रम चौधरी ने अपने कार्यालय सेक्टर-2 नोएडा पर दोनों नेताओं का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया पगड़ी व माला पटका पहनाकर दोनों नेताओं को बधाई दी व काटकर जन्मदिन में मनाया,पूर्वांचल के नेता भाई दयाशंकर पांडे ने के काटकर जन्मदिन मनाया,गिझोड़ गांव के पूर्व प्रधान पंडित सुरेश शर्मा व गांव होशियारपुर के निवासी सोनू शर्मा सरपंच ने जन्मदिन केक काटकर व पटका पहनाकर गुलदस्ता देकर बड़ी धूमधाम से मनाया, न्यू अशोक नगर दिल्ली-96 के ब्राह्मण महासभा के प्रधान भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर केक काटकर दोनों नेताओं का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया व लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर सहित नोएडा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आवास पर आकर जन्मदिन पर दोनों नेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित यतेन्द्र शर्मा व सतेन्द्र शर्मा दोनों नेताओं ने जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर हमारे प्रिय बड़े भैया पंडित मुकेश शर्मा,अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर लियाक़त चौधरी, गिझोड़ गांव के पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा,होशियापुर गांव से सोनू शर्मा सरपंच,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम चौधरी,ब्राह्मण सभा न्यू अशोक नगर दिल्ली-96 के प्रधान भूपेंद्र शर्मा,अनिल डेढा अनिल किरेन वाले, जितेंद्र अवाना अट्टा,अमर अवाना गांव नया बॉस, प्रवीण शर्मा निठारी,सोनू रघुवंशी,रोहित पंडित गिरीश शर्मा,पंडित टिंकू शर्मा,पंडित कालू शर्मा,दयाशंकर पांडये,बॉबी अवाना,सचिन कुमार,राहुल राय,अजय राय,शत्रुघन कुमार,सतपाल गर्ग, राजकुमार,महावीर अवाना हरौला, मोहित शर्मा,हबीबपुर सहित लोग उपस्थित रहे।
नोएडा कांग्रेस के नेता यतेन्द्र शर्मा और सतेंद्र शर्मा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया