लखनऊ (अमन इंडिया ) । हज मिशन 2024 की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य समिति की एक खास बैठक मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस लखनऊ पर संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज आदरणीय धर्मपाल सिंह द्वारा की गई । बैठक के उपरांत हज कमेटी उत्तर प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट का उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा किया गया । हज मिशन 2024 को लेकर कई खास विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ व हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि को भी और आगे बढाने पर विचार किया गया। उत्तर प्रदेश हज समिति के सदस्य सरफराज अली ने गाजियाबाद स्थित हज हाउस से हज मिशन 2024 का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के हाजियों के लिए कराए जाने की मांग की। इस मौके पर सभी माननीय सदस्य गण व अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती मोनिका गर्ग जी सहित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।।
हज मिशन 2024 की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य समिति की एक खास बैठक सब संपन्न हुई