नोएडा (अमन इंडिया ) । फ़ोनरवा चुनाव की तारीक जितनी नजदीक आती जा रही है । वैसे वैसे आरोप प्रतिआरोप भी दोनों पैनल एक दूसरे पर लगाते जा रहे है । राजीव गर्ग पैनल ने दूसरे पैनल के साथ साथ चुनाव अधिकारी पर भी लगाये अनेक आरोप लगाये।
राजीव गर्ग ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । राजीव ने कहा कि योगेंद्र पैनल हमारे ख़िलाफ़ साज़िश कर रहा है जिससे हम चुनाव ना लड़े ।
उन्होंने कहा कि ओमवीर बंसल कोषाध्यक्ष लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनका पत्र निरस्त कर रहे हैं जिससे की वह चुनाव न लड़े। अगर ओमवीर का पत्र निरस्त किया गया तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।