राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से विधायक विनय वर्मा ने शिष्टाचार मुलाक़ात की


लखनऊ (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश सरकार में  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृषि उत्पादन मण्डी परिषद दिनेश प्रताप सिंह से  विधायक विनय वर्मा ने शिष्टाचार मुलाक़ात किया। इस दौरान विधायक विनय ने मंत्री  को ज्ञापन सौंपते हुए यह सूचित किया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 साल पूर्व शासन स्तर से स्वीकृत नवीन सब्ज़ी मंडी का कार्य शुरु कराया गया था। जिसके संदर्भ में हमारे क्षेत्रीय कृषकों द्वारा मिली शिकायत में यह कहा गया है कि इस सब्ज़ी मंडी का निर्माण कार्य के नाम पर केवल बाउंड्री वॉल करके छोड़ दिया गया है।और लंबे वक्त बीत जाने के बावजूद ना तो मंडी परिषद के अधिकारियों और ना ही ठेकेदार का अता पता है। 

हमने माननीय मंत्री से उक्त विषय हेतु एक उच्च अधिकारियों की विशेष जाँच दल गठित कर निष्पक्ष जाँच कराने हेतु आग्रह किया है साथ ही दोषी मण्डी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है।  मंत्री ने आश्वत करते हुए इस प्रकरण में एक सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image