नोएडा (अमन इंडिया ) । नॉएडा स्टेडियम स्थित शिरोज़ कैफ़े पर एक्टिव एनजीओ ग्रुप की एक अहम् मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पुराने वर्ष में किये गए कार्यों पर चर्चा की गई एवं नए वर्ष की उम्मीदों और लक्ष्यों पर बात हुई , संवाददाताओं से बात करते हुए एक्टिव एनजीओ के एडमिन डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव एवं श्री रंजन तोमर ने बताया की शहर की प्रमुख संस्थाओं को एक धागे में पिरोने और उन्हें और सशक्त बनाने के लिए एक्टिव एनजीओ ग्रुप का जो गठन कोरोना के समय हुआ था उससे बहुत से सकारात्मक बदलाव हुए हैं , बहुत सी एनजीओ एक दूसरे से प्रेरणा लेकर या एक दूसरे के साथ जुड़कर और बड़ी हो गई हैं , या पहले से बेहत कार्य कर रही हैं , जिससे शहर की ज़रूरतमंद जनता को फ़ायदा पहुंचा है , लेकिन आज भी एनजीओ को कई जगह यथोचित सम्मान नहीं मिलता , उनकी परेशानियों के निस्तारण की बात नहीं होती , सिविक कार्यों और अधिकारों की लड़ाई में संस्थाओं की भी एकता नहीं है , ऐसे में एक्टिव एनजीओ समूह अगले वर्ष समिल्लित रूप से एनजीओ का शक्ति संवर्धन करेगा , यहाँ के मुद्दों में अपनी भूमिका ,समस्याओं के निस्तारण में प्रयास और एनजीओ को होने वाली समस्याओं में उनका साथ देने की कोशिश में तेज़ी लायी जायेगी। इस दौरान शहर की जानी मानी संस्थाएं और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
नव वर्ष में 'शक्ति संवर्धन' करेंगे एक्टिव एनजीओ अधिकारों की लड़ाई को हुई अहम् बैठक