नोएडा/लखनऊ (अमन इंडिया ) । भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयंती पर "किसान सम्मान दिवस-2023" का आयोजन लखनऊ में किया जायेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार लोक भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्व० चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मण्डी परिषद द्वारा लाभार्थियों को अनुदान पर
वितरित 51 ट्रैक्टर्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
कार्यक्रम में किसान मित्र चैट बाट (Chat Bot) का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा।
"किसान सम्मान दिवस-2023" के अवसर पर फसलोत्पादन (धान, गेंहूँ, दलहन, तिलहन,श्रीअन्न)- प्रथम पुरस्कार (13), विशिष्ट महिला कृषक प्रथम पुरस्कार (1), प्राकृतिक खेती- प्रथम पुरस्कार (1), एफ० पी० ओ०- प्रथम पुरस्कार (1), उद्यान-संरक्षित खेती प्रथम पुरस्कार ( 1 ) और औद्यानिकी फसल प्रथम पुरस्कार (1) से किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा।इस अवसर पर कृषि उद्यमी (1), कृषि वैज्ञानिक (1), पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित अधिकारीगण (1) को सम्मानित भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री, कृषि राज्य मंत्री के साथ साथ कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन और राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।