प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव: पंडित रवि शर्मा



सत्ता से ज्यादा जनता का भला रहती है समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता : पंडित रवि शर्मा



नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पंडित रवि शर्मा का कहना है कि समाजवादी पार्टी को सत्ता का लोभ नहीं है वह बस प्रदेश की जनता का भला चाहती है और इसका ताजा उदाहरण है पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किया गया ट्वीट जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से कांस्टेबल भर्ती में दी गई आयु सीमा को 3 से 4 साल बढ़ाने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उम्र की समय सीमा 3 वर्ष बढ़ा दी। इससे प्रदेश के कई हजार युवाओं को राहत मिलेगी व सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना सच करने का एक अवसर मिलेगा। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि बेरोज़गार युवाओं और विपक्ष के दबाव से आख़िरकार उप्र में कई सालों के बाद पुलिस भर्ती निकली है। इस बीच कई युवा भर्ती का इंतज़ार करते-करते नौकरी पाने की उम्र पार कर गये, इसीलिए भाजपा सरकार इस भर्ती में अभ्यर्थियों को कम-से-कम 3-4 साल की छूट दे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव एकमात्र ऐसे नेता है जो सिर्फ जनता का भला चाहते हैं।