सांसद के नेतृत्व में नेफोमा ने ग्रेनोवेस्ट में मेट्रो के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को दिया ज्ञापन


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के लिए आज गौतम बुध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के नेतृत्व में नेफामा अध्यक्ष अन्नू खान ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके संसद ऑफिस में मुलाकात कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो लाने के लिए ज्ञापन दिया जिसमे नेफोमा ने मांग करते हुए कहा है पिछले 12 वर्षों से हम सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं सभी बिल्डरों ने मेट्रो का सपना दिखा कर फ्लेट बेचे, हर चुनाव में यह वादा किया गया की मेट्रो जल्द आएगी जबकि यहां की आबादी लगभग 5 लाख के आसपास है तीन लाख से ज्यादा फ्लैट बने हैं इसके साथ-साथ गांव और कॉलोनिया भी हैं मेट्रो की बहुत कमी महसूस होती है ।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी 100 से ज्यादा सोसाइटी है जिसमे लाखों निवासी निवास करते है मेट्रो न होने की वजह से ट्रैफिक का इतना दबाव होता है की हर रोज लंबा-लंबा जाम लगता है मेट्रो आने से एक तो जाम से निजात मिलेगी और यहां के निवासियों, महिलाओं और बच्चों को शेयरिंग ऑटो में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे ।


नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सांसद डॉ महेश शर्मा का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने लाखों ग्रेनोवेस्ट निवासियों की मेट्रो न आने से हो रही समस्या को समझते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मीटिंग कराई और मेट्रो की बात को मजबूती के साथ रखा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने आश्वासन दिया है कि मेट्रो के उच्च अधिकारियों व नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जल्दी मीटिंग करके मेट्रो का रास्ता जल्द से जल्द साफ किया जाएगा ।