विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिन विभिन्न गाँवो का दौरा किया

 नोएडा (अमन इंडिया ) । *विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिन*  लोक सभा सांसद डॉ महेश शर्मा , राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता का रहना हुआ। आज ये यात्रा होशियारपुर, सदरपुर के पास 75मी रोड और सामुदायिक केंद्र मोरना में रही जहां भारत सरकार की सभी योजनाओं को ले कर प्रदृशनी और कैम्प लगाये गये। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर स्थानीय लोगों ने जानकारी प्राप्त की । जिसमें जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवल, आयुष, कृषि विभाग, हस्तशिल्प विभाग, हथकरघा विभाग आदि शामिल थे।

संसद ने नवजात शिशुओं का अनपराशन और महिलाओं की गोद भराई भी कर उनको आशीर्वाद दिया। 

डॉ महेश शर्मा ने इस मौक़े पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से कम कर रही है।इन योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। 

 यात्रा में मोबाइल वैन पर एलईडी स्क्रीन, आडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट आदि सज्जित है ।

सांसद सुरेंद्र नगर ने कहा कि विकसित राष्ट्र को बनाने की दिशा में जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उसी के रूप में यह विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि आज गरीब कल्याण योजनाओं से पिछले साढ़े 9 साल में ही देश का नक्शा बदलता दिखाई दिया है।

आज के कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सूरजपाल राणा, प्रदीप चौहान, अरुण बिसोया, सुनीता शर्मा, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, महेश अवना, गिरीश कोटनाला, चमन अवाना, उमेश यादव, ओमवीर अवाना, तन्मय शंकर, सरफ़र्ज़ अली, सुचित्रा कक्कड़, ओम यादव, शिवंश श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, अनु चौधरी, विवेक सहित जिला व मंडल के अन्य पदाधिकारगण उपस्थित रहे।


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image