नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरूवार को लोहड़ी का पर्व वेडिंग विला, सैक्टर 51, नोएडा में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरूवार को लोहड़ी का पर्व वेडिंग विला, सैक्टर 51, नोएडा  में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शहर के सभी पंजाबी परिवार एवं काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा , राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता , राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त  नवाब सिंह नागर जी, उ0प्र0 महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम , पूर्व सी.ई.ओ. रिटायर्ड बलबिन्दर कुमार, एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं शहर के कई सम्मानित अतिथि उपस्थित हुए। सभी ने लोहड़ी के पावन पर्व पर पंजाबी एकता समिति के सदस्यों ने सभी को लख-लख बधाई दी एवं आए हुए अतिथियों को फूल की माला पहनाकर एवं मोमेन्टों देकर अभिनंदन व स्वागत किया।  आये हुए सभी अतिथियों ने पंजाबी परिवार के द्वारा कराये गये आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि आज यह संगम लोहड़ी के पावन पर्व पर पूरे शहर के पंजाबी परिवारों का दिख रहा है। संगीतकार हरलीन सिंह, धीरज भंडारी पाप स्टार के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोगो ने गीत-संगीत व ढोल नगाडो की थाप पर जमकर भांगडा किया एवं उपस्थित लोगो ने मंूगफली, गज्जक, रेवडी का आनंद उठाते हुए एक दूसरे के गले मिलकर लोहडी की शुभकामनाएं दी। 


माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी से इस लोहड़ी के पावन पर्व की शुरुआत की और कहा कि लोहडी का पर्व एक ऐसा पर्व है जो भारत ही नहीं दुनिया के 20 से अधिक देषो में मनाया जाता है यह पर्व भारत की परंपराओं और सभ्यताओं का मिलाजुला रूप है जिसमें धरती माता का सम्मान और प्रकृति की उदारता को नमन किया जाता है । भारत एक कृषि प्रधान देष है। लोहडी के पर्व की सीधा संबंध हमारे खेतो से है एव नई फसल की पूजा की जाती है। उसके उपरान्त लोहड़ी को जलाया एवं समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व भाईचारे और खुशहाली का प्रतीक है।  


इस आयोजन में मुख्य रूप से वीरेन्द्र मेहता अध्यक्ष, नरेन्द्र चोपडा महासचिव, सांसद प्रतिनिधि एवं संरक्षक संजय बाली, विनीत मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव चाचरा कोषाध्यक्ष, नवीन सोनी उपाध्यक्ष, अतुल सहगल उपाध्यक्ष, सुनील मेहता, डिम्पल आंनद, सुखबिन्दर मेहता, अष्विनी मेहता, भूपेन्द्र सिंह, बी.के. मेहता, राजीव गुप्ता, सतीष मेहता, जसविन्दर सिंह, सतपाल सचदेवा, अष्विनी छाबरा, एस.पी. आनंद, रंजन ठुकराल आदि काफी संख्या लोग उपस्थित रहे।