विपिन मल्हन एवं वी के सेठ पैनल के सभी प्रत्याशी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के चुनाव 2024-26 के अन्तर्गत विपिन मल्हन एवं वी के सेठ पैनल के सभी प्रत्याशी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । 

सर्व प्रथम पैनल के सभी प्रत्याशी सनातन धर्म मंदिर सेक्टर -19 में प्रातः 11:00 बजे एकत्रित हुए ।पूजा अर्चना के बाद भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेकर नामांकन भरने एनईए भवन सेक्टर -6 की ओर प्रस्थान किया , रास्ते में सेक्टर-9 एवं सेक्टर-5 में जगह जगह स्वागत कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात् दोपहर 12:30 बजे सेक्टर-6 पहुँचे ।

चुनाव अधिकारियों को अपना नामांकन पत्र सौंपने के श्री विपिन मल्हन ने कहा कि अगर हमारा पैनल चुनाव जीत कर आता है तो हम पहले की भाँति अपने उद्यमी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे और समस्याओं के निदान के लिये लगातार कार्य करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि हमे पूर्ण भरोसा है कि हमारा पैनल पुनः चुनाव जीत कर इतिहास रचेगा । उन्होंने कहा शहर के उद्यमियों का समर्थन हमारे साथ है । इस अवसर भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे ।