नोएडा (अमन इंडिया । कार्यकारणी कमेटी की पहली बैठक निर्वाचन अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर श्रीमान शैलेंद्र बहादुर सिंह कि अध्यक्षता में फोनरवा कार्यालय सेक्टर 52 हुई।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह और सहायक चुनाव अधिकारी का स्वागत किया। चुनाव अधिकारी ने सभी कार्यकारणी सदस्यों व मतदाताओं का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिए । उन्होंने कहा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी आज की तिथि से ही कार्यभार ग्रहण करेगी। योगेंद्र शर्मा एवम महासचिव के के जैन ने इलेक्शन ऑफिसर श्रीमान शैलेंद्र बहादुर सिंह जी एवम उनकी टीम को निष्पक्ष व संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुषलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद और बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकारणी कमेटी के सभी 21सदस्य उपस्थित थे।