नोएडा (अमन इंडिया ) । अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगी। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर फोनरवा द्वारा भगवान राम की होर्डिंग आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी गई और उनसे निवेदन किया गया कि इस ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनी अपनी आरडब्ल्यूए/ हाउसिंग सोसायटियों में समानांतर राम-संबंधी कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाये। सेक्टर में प्रभात फेरियां, छोटे मंदिरों में पूजा, रामायण के पाठ और हवन आदि का आयोजन अपने निवासियों के साथ उत्साह के साथ मनाए जिससे हमारा नोएडा शहर का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा ।
इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी अशोक मिश्रा, देवेंद्र चौहान,लाटसाहब लोहिया,जी एस सचदेवा, देवेंद्र कुमार, कोशिंदर यादव,हिरदेश गुप्ता आदि उपस्थिति थे।