सतेन्द्र शर्मा को सर्वोदय हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित समर्पण सेवा सम्मान दिया


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा काँग्रेस नेता यूपी काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश्य सदस्य सतेन्द्र शर्मा को ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित समर्पण सेवा सम्मान समारोह में नोएड़ा जिला गौतमबुद्धनगर के सभी सम्मानित लोगो को सम्मानित किया गया उसी दौरान कांग्रेस नेता श्री सतेन्द्र शर्मा को भी समाज मे बेहतर कार्य करने के लिए एव समाज के लिए समर्पित रहने के लिए हॉस्पिटल के निदेशक द्वारा अंगवस्त्र एव प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया,श्री सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि हॉस्पिटल की अच्छी पहल है समाजसेवियों को सम्मानित किया गया सदैव समाज के बीच मे रहकर कार्य करूँगा कोरोना काल मे भी समाज के लिए कार्य किया और समय समय पर कार्य करता रहता हूँ इंसान की पहचान उसके द्वारा किये गए कर्म बनाती है,सर्वोदय हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया,सम्मान होने वालों में सुरेश शर्मा प्रधान,काँग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा,संजय बिसरख,सोनू शर्मा,दयाशंकर पाण्डेय,सुशील शर्मा प्रधान,राजेन्द्र पँडित,हरवीर यादव,सोनू यादव अध्यक्ष युवा टीम सर्फाबाद,सहित कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।