नोएडा (अमन इंडिया ) । सैक्टर 62 जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) पर पांच दिवस बूट कैंप कार्यक्रम शुरू किया। जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और शिक्षा मंत्रालय का इनोवेशन सेल (एमआईसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर टी.जी सीथाराम और फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवर्तनक छात्रों, शिक्षकों और उच्च शिक्षा संस्थानों और स्कूलों के संकाय सदस्यों को डिजाइन सोच, उत्पाद डिजाइन, एर्गोनॉमिक्स, बिजनेस मॉडलिंग और उद्यम योजना पर गहन अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करवाना है।
कार्यक्रम में फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि देश में उद्यमशीलता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस आवश्यक गतिविधि का हिस्सा होने पर गर्व है। युवा इनोवेटर्स को उद्यमियों में बदलने के लिए उनके नवीन विचारों को आकार देने में समर्थन देने के केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के दृष्टिकोण के आधार पर संकल्पित यह कार्यक्रम उन नव प्रवर्तकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उद्यमिता का मार्ग तलाशना चाहते हैं और नौकरी चाहने वालों की तुलना में नौकरी निर्माता बनना चाहते हैं। कार्यक्रम के जरिए प्रतिभागियों को डिजाइनिंग सोच और उसकी रणनीतियों, उत्पाद डिजाइन और इंजीनियरिंग, उत्पाद डिजाइन और विकास में एर्गोनॉमिक्स, स्थायी व्यापार मॉडल, मूल्य प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के निर्माण पर अनुभवात्मक प्रशिक्षण मिलेगा। इस बूट कैंप का एक अन्य मुख्य आकर्षण मेंटरिंग और पिचिंग राउंड होगा जहां प्रतिभागियों को संस्थान से संभावित मेंटरिंग समर्थन के लिए अपने विचारों को पेश करने का अवसर मिलेगा।