हल्दीराम स्किल अकैडमी का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न

 



 

नोएडा (अमन इंडिया )। सेक्टर 127 में स्थित हल्दीराम स्किल अकैडमी का पहला दीक्षांत समारोह ज्ञानश्री स्कूल में संपन्न हुआ| इस दीक्षांत समारोहमें हल्दीराम के चेयरमेन श्री मनोहर लाल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यसचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, सीबीएस स्किल एजुकेशन के निर्देशकबिस्वजीत साहा, डीआईओएस श्री धर्मवीर सिंह, एवं मुख्य अतिथि परविंदर सिंह बाली शामिल हुए| इस समारोह में ज्ञानश्री स्कूल की प्रधानाचार्य एवं एनसीआर क्षेत्र के कुछ प्रमुख स्कूल भी शामिल हुए|

 

हल्दीराम स्किल अकैडमी का लक्ष्य नई पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाना है| येस्किल अकैडमी उच्च गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसका उद्देश्य योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास,ज़िम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाना है| साथ ही छात्रों को उनकी आजीविका तक पहुँचाने में मदद करना है|

 

इस दीक्षांत समारोह में तीन बेच के फ़ूड एंड हॉस्पिटेलिटी के छात्रों को एवंफैशन टेकनोलॉजी के पहले बेच के सभी 62 छात्रों को उनके कौशल अनुसार प्रमाण पत्र के साथ-साथ को हल्दीराम अपने ही आउटलेट्स में रोज़गार प्रदान किया गया| इस समारोह में छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए| समारोह में मौजूद अथितियों ने मंच से वहाँ उपस्थितछात्रों को अपने बहुमूल्य शब्दों से उत्साहवर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने प्रयासों में अग्रसर रहने को कहा| वहाँ मौजूद छात्रों एवं उनके अभिवावकों में भविष्य के प्रति उत्साह देखा जा सकता था|