लखनऊ की सीमा में पहुंची UP जोड़ो यात्रा: यतेन्द्र शर्मा


नोएडा / दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिये अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के नेतृत्व में सहारनपुर से शुरू हुई UP जोड़ो यात्रा आज शाम लखनऊ की सीमा में पहुंच गई 6 तारीख को लखनऊ में बहुत ही जोरदार तरीके से स्वागत होगा नोएडा कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कमेटी के सदस्य यतेन्द्र शर्मा,नोएडा ने बताया कि लखनऊ में 6 तारीख को UP जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत होगा यतेन्द्र शर्मा,नोएडा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिये अध्यक्ष पूर्व विधायक मा० अजय राय जी से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।