सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा के तहत नोएडा सेक्टर 122 में की जन पंचायत


नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज प्रथला सेक्टर 122 में महानगर महासचिव विकास यादव के नेतृत्व में व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष नितिन वाल्मीकि की अध्यक्षता में जन पंचायत आयोजित की। महासचिव विकास यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराएं।और पार्टी से सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने का काम करें, और उन्होंने कहा कि सपा सदैव विकास की राजनीति करती है, भाजपा ने लोगों को धर्म और जाति में बांट कर रख दिया है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में.....

टीटू यादव, बबली शर्मा, बिल्लू सैफी, सतवीर यादव, सौरभ चौहान, वीरेंद्र वाल्मीकि,दीपक राजेश, राजमल, सरजन कुमार, लोकपाल ,नितिन वाल्मीकि ,रवि, सुनील कुमार ,अशोक, राजेश, सुनील चौहान, अनुज, विपिन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।