नोएडा (अमन इंडिया ) । नवरत्न फाउंडेशन्स ने इस वर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को अभी भी जारी कड़कड़ाती ठंड जो की कम होने का नाम ही नहीं ले रही है उससे बचाव हेतु पेट्रोनेट शीत कवच के द्वितीय चरण में गत पांच दिनों में करीब 1200विद्यार्थियों को दो दो स्वेटर यानी 2400 स्वेटर वितरित किये गए।
यह स्वेटर नोएडा के स्लम एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं के विद्यालय के बच्चों को प्रदान किये गए. यह संस्थायें हैं सक्षम, युवा शक्ति संगठन फाउंडेशन, नीव शक्ति संस्था, हमारा कर्तव्य, नारायण विद्यालय, मेरा सहारा, रीता विद्या मंदिर, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट नवरत्न फाउंडेशन्स इस पेट्रोनेट शीत कवच अभियान में सहयोग के लिये पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड का विशेष पुन: आभार ज्ञापित करता है डॉ. अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष