नोएडा (अमन इंडिया )। मध्य भारत के उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में फैले बुंदेली बोली बोले जाने वाला क्षेत्र का नाम बुन्देलखण्ड है। यह विडंबना ही है कि बुंदेलखंड देश और दुनिया में सूखा, पलायन और बेरोजगारी के लिए एक पिछड़े क्षेत्र की तरह बदनाम है। मगर यह भी सच है कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य, वन संपदा, खनिज संपदा, सांस्कृतिक संपन्नता, ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों की भरमार है। यह हमारी बुंदेली विरासत है, और हम बुंदेली यह बखूबी जानते हैं कि इसके आधार पर और क्षेत्र की मध्य भारत में महत्वपूर्ण भोगौलिक स्थिति के आधार पर बुंदेलखंड में पर्यटन उद्योग, खनिज उद्योग, कला और फिल्म उद्योग, अन्य विशिष्ट उद्योग, खेल कूद विश्वविद्यालय, ड्राई पोर्ट जैसे प्रॉजेक्ट की कामयाबी की अनंत संभावनाएं हैं। इनसे बुंदेलखंड की देश दुनिया में अलग पहचान बन सकती है और बुंदेलखंड विकसित क्षेत्र बन सकता है। इसी दृष्टि से और इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु, राजा बुंदेला की अगुआई में और आपनो बुंदेलखंड संस्था के चेयरमैन महेश सक्सेना और अन्य आयोजकों के कुशल संयोजन में आपनो बुंदेली उत्सव का आयोजन रविवार दिनांक 25 फरवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे से 13, तालकटोरा रोड, नई दिल्ली (एम पी निवास श्री महेश शर्मा जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री) के प्रांगण में किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से बुंदेलखंड के विकास की दिशा में निश्चित तौर पर सकारात्मकता आई है। यही ठीक समय है, और हमारा ऐसा प्रयास भी है कि इसमें बुंदेली माटी से जुड़े, उच्चासीन, सभी श्रेष्ठ व्यक्ति भी क्षेत्र के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी महसूस करें और सबकी भागीदारी बढ़े, साथ ही निरंतर विचार मंथन से विकास के नए नए आयाम जुड़ें।
बुंदेलखंड के विद्वद वक्ता, जननेता के अतिरिक्त लोक कलाकारों की उपस्थिति में इस आयोजन में आपकी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिससे कि हमारी बात आपके माध्यम से जन जन के साथ साथ, सरकारी तंत्र तक भी पहुंचे। सो निवेदन है कि हमारी बुंदेली मनुहार के साथ हमारे इस आमंत्रण को स्वीकार करके आप हमारे उत्सव में पधारें, और हमारी सकारात्मक सोच को प्रसारित करें, सो आपकी असीम कृपा होगी।