टिक टैक ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ लॉन्‍च किया



मुंबई (अमन इंडिया ) ।  उन बोरिंग और ऊबाऊ दिनों को गुडबाय कह दें क्योंकि फेरेरो इंडिया अपना नया टिक टैक कैम्पेन लेकर आया है! फेरोरो ग्रुप की इस कंपनी ने हाल ही में एक रोचक और लोगों पर छा जाने वाली एनर्जी के साथ अपना नया कैम्पेन पेश किया है। तो तैयार हो जाएं, #VibeHai कैम्‍पेन के लिए। यह एक जबर्दस्त कैम्पेन है जोकि आपके अंदर के उत्साह को जगा देगा और आपको थिरकने पर मजबूर करेगा।


जरा सोचें: बॉलीवुड जगत के जोश का तूफान एक्टर रणवीर सिंह आपकी स्क्रीन पर एनर्जी और उत्साह का धमाका कर कर रहे हों। दरअसल, रणवीर यशराज मुखाते के देसी और जोश से भरपूर धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। 


उनके डांस मूव्स के क्या कहने? उनका हर स्टेप ही कूल वाइब्स की झलकियां लगती हैं, जिसमें टिक टैक का मजेदार रूप साफ नजर आता है। जब आप दिन की परेशानियों और चुनौतियों से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में यह हंसी और खुशी की लहर लेकर आता है। वहीं जिंदगी को लेकर एक पॉजिटिव सोच भी देने की कोशिश करता है! यह सिर्फ एक कैम्पेन नहीं, बल्कि एक क्रांति है। टिक टैक का यह कैम्पेन आपको अपनी जिंदगी में उम्मीद और पॉजिटिविटी लाने के लिए प्रेरित करता है।


यशराज मुखाते का छा जाने वाला जिंगल, “वाइब है…टिक टैक वाली लाइफ है”, जोकि मौज-मस्ती के शुद्ध रूप से आपको चकित कर देता है। इसका ओरिजिनल साउंडट्रैक आपको एक कैची और पैर थिरका देने वाली धुन की दुनिया में लेकर जाता है। ये धुनें रणवीर के जोश से भरे डांस मूव्स पर बिलकुट सटीक बैठती हैं। यह म्यूजिक वीडियो एक दिलचस्प अनुभव देता है जोकि अलग हटकर हर किसी को टिक टैक की मौज-मस्ती में डूब जाने के लिए प्रेरित कर रहा है। स्थानीय भाषा बोलने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए यशराज मुखाते के साथ पहली बार क्षेत्रीय रूप में इसे पेश किया जा रहा है।


जोहेर कापुसवाला, मार्केटिंग हेड (पिल्स एंड गम्स), फेरेरो इंडिया कहते हैं, “युवाओं पर केंद्रित ब्राण्ड होने की वजह से, टिक टैक भारत के जोशीले नौजवानों के जुनून को जगाने का काम कर रहा है। यह युवाओं को बिना किसी झिझक के खुशियां फैलाने और खुद को मजेदार अंदाज में व्यक्त करने को कह रहा है। रणवीर की सब पर छा जाने वाली एनर्जी और यशराज का तरोताजा कम्पोजिशन एक दिलचस्प कॉकटेल तैयार कर रहा है। इसे एक अच्छा माहौल तैयार करने वाले सुपरनोवा को जगाने के लिए डिजाइन किया गया है।