इंडियन आइडल फाइनलिस्ट मुस्कान श्रीवास्तव का सम्मान समारोह


नोएडा (अमन इंडिया ) । नवरत्न फाउंडेशन्स* एवं *ITE Goup-Noida Haat* के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष नोएडा हाट में चल रहे *सरस आजीविका मेला* में दिनांक,*20 फरवरी 2024 सायं 6 बजे* आप सभी सादर आमंत्रित हैं *सरस भजन उत्सव* के भक्ति रस में सराबोर होने के लिए। जहाँ हमारे वरिष्ठ गायक रत्न अपने भजनों से आपको आनंदमग्न कर देंगे।


वहीं इस कार्यक्रम में हमारी नवरत्न की एक खास रत्न *मुस्कान श्रीवास्तव* जिसने अपनी मखमली और खनकती आवाज का जादू देश हीं नहीं विदेशों में भी चलाकर करोड़ो दिल जीत कर *इंडियन आईडोल* में अपनी अमिट पहचान बना वापस आईं हैं, उन्हें नवरत्न फाउंडेशन्स की तरफ से *लिटिल लता* की उपाधि से भी *सायं 7.00 बजे नागरिक अभिनन्दन समारोह में सम्मानित* किया जाना है।


*इस गौरवपूर्ण क्षण में आपकी गरिमामय उपस्थिति के हम सभी नवरत्न फाउंडेशन्स परिवार आकांक्षी हैं। आप सभी आएँ और हमारे साथ अपने स्नेहाशीष से इन्हें इस अपाधि से अलंकृत कर  संगीतमय जीवन का मार्ग प्रशस्त करें।