नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा लोकमंच द्वारा दिवंगत सरिता मिश्र की स्मृति में "सरिता मिश्र मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी" के अंतर्गत निबंध,भाषण एवं वाद विवाद अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीमती सरिता मिश्र पी के मिश्रा, पूर्व आई ए एस, पूर्व मुख्य सचिव, उ प्र,तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण की पत्नी थीं।
इस प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूलों के 170 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एन.जी.ओ, गवर्नमेंट स्कूल एवं पब्लिक स्कूल शामिल रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता 19 फरवरी 2024 सोमवार को समय प्रातः10:00 बजे से ईशान म्यूजिक कॉलेज P-19 सेक्टर-12 में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में श्री डी के मित्तल, श्रीमती शशि सुडली, श्री सुरेंद्र वाधवा, श्री गोपेश गोस्वामी, श्रीमती अंजना भागी तथा श्रीमती ब्रिजबाला श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायकों ने कहा कि प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान के लिए चुनना बच्चों की योग्यता के कारण बहुत कठिन कार्य था। कार्यक्रम में श्री पीके मिश्रा सभा के मुख्य अतिथि व आयोजक नोएडा लोक मंच रहा।
कार्यक्रम में श्री गणेश शंकर त्रिपाठी पूर्व आईएएस श्रीमती लीका सक्सेना, लोकमंच के महासचिव श्री महेश सक्सेना विभा बंसल, आर एन श्रीवास्तव,श्रीमती राजेश्वरी थ्यागराजन, श्री शिव कुमार जैन सचिव लोक मंच मनीषा , जूवल आदि उपस्थित रहे।कार्य क्रम में मंच संचालन राजेश्वरी थ्यागराजन ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव आर एन श्रीवास्तव जी किए।
श्रीमती सरिता मिश्र रोलिंग ट्रॉफी नोएडा लोक मंच के संस्कार केंद्र स्कूल होशियारपुर सेक्टर 51 को मिली ।इस प्रतियोगिता के दोनों ग्रुप (क) कक्षा 3 से 5 व (ख) कक्षा 6 से 8 के बच्चों को निर्णायिका द्वारा निम्नवत घोषित और पुरस्कृत किया गया।