एसीपी सव्या गोयल व SHO अनुज कुमार सैनी द्वारा व्यापारियों और यहाँ के नागरिकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  सेक्टर 49 थाने में आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र एसीपी सव्या गोयल व SHO अनुज कुमार सैनी जी द्वारा व्यापारियों और यहाँ के नागरिकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया l आने वाले त्योहार शिवरात्रि और होली के मद्देनज़र शहर में अमन और चैन बना रहे इस मुद्दे पर सभी निवासियों से विशेष तौर पर बातचीत हुई l एसीपी गोयल ने सभी व्यापारियों का परिचय लिया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कुछ समस्याएं अधिकारियों के समक्ष समक्ष रखी l जैन ने बताया कि रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए अवैध वेडिंग जॉन उठाए जाएं और त्योहार वाले दिन नॉन वेज की दुकानें शहर में बंद करवाए जाएं l प्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने सेक्टर 51 में ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर अपने विचार साझा किए l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग ने कहा कि आपसे पुलिस वालों की बदौलत हम लोग सुरक्षित है और आप के कारण ही कुछ दिन पहले हमारे व्यापारी सुरक्षित अपने घर पहुँचा है l सिवा चौहान जिला सचिव और बरौला अध्यक्ष ने कहा कि सभी नागरिक और व्यापारी हमेशा आपके आभारी रहेंगे l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने अधिकारियों का नगर अभिनंदन कार्यक्रम किया l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि जब भी हमें समस्या होती है तो एसीपी मैडम और थाना प्रभारी हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े होते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं l इसलिए आज एसीपी सव्या गोयल और SHO अनुज कुमार सैनी को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया l