फोनरवा के शपथ ग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने शपथ ली



नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर- 50 स्थित क्लब में शनिवार को आयोजित फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (फोनरवा) के शपथ ग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने शपथ ली। इस मौके पर कोलकाता  के रिटायर्ड मुख्य जज राकेश तिवारी ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं।


 इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ0 महेश शर्मा  व विधायक श्रीचंद शर्मा ने फोनरवा कि नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा की फोनरवा ने नोएडा के विकास मैं महत्वपूर्ण योगदान किया है।फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जल्दी ही नोएडा की पानी और बिजली की समस्याओं का समाधान क्या आएगा ।महासचिव के के जैन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हो कहां की हमारी टीम नोएडा के आरडब्ल्यूए व निवासियों की समस्याओं  के समाधान के लिए वचनबद्ध है।


इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन  किया गया।  इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल-अबीर के साथ ही चंदन का टीका लगाया। इस मौके पर फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा ने सभी लोगो को होली कि बधाई दी और कहा कि होलीआनंद का त्योहार हे प्रकृति के साथ जनमानस में सकारात्मकता और नवीन ऊर्जा का संचार करने वाला है।

कार्यक्रम में सभी लोग होली के गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए।  इस अवसर पर विधायक श्रीचंद शर्मा, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ,महासचिव के के जैन तथा बड़ी संख्या में  आरडब्ल्यूए व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।