नोएडा (अमन इंडिया ) । 25 मार्च को सांय 5 बजे से सांय 8:30 बजे तक इस्कॉन नोएडा में श्री चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस (गौर पूर्णिमा) एवं होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। होली प्रेम का उत्सव है और सभी को प्रेम प्रदान करने के लिए स्वयं भगवान् श्री कृष्ण आज से पांच सौ वर्ष पूर्व इस धराधाम पर होली के दिन प्रकट हुए। उनके आविर्भाव दिवस पर इस्कॉन मन्दिर नोएडा में सांय काल में कीर्तन, अभिषेक, प्रवचन, 56 भोग ऑफरिंग, महा आरती तथा सभी के लिए डिनर महाप्रसादम होगा।* विशेष आकर्षण: फूलों की होली सांय 8 बजे ।
25 मार्च को इस्कॉन नोएडा में श्री चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस (गौर पूर्णिमा) एवं होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा