7X वेलफेयर टीम ने नोयडा ट्रैफिक के साथ मिलकर दुर्घटना मुक्त नोयडा की नई मुहिम शुरू की


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  वैसे तो नोयडा में सड़क सुरक्षा अभियान टीम मिलकर लगातार पिछले वर्षों से कर रही है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।इसके साथ ही ये अभियान लगातार चलाकर टीम ,ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से लोगो को जागरूक करते हुए नोयडा को *दुर्घटना मुक्त* बनाने का प्रयास भी करती रहेगी।

आज के इस अभियान में सेक्टर 78 विश्वकर्मा मार्ग पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश यादव , दिनेश कुमार और आलम जी के साथ उनके टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।

साथ इस वहां उपस्थित हेलमेट, बैग बनाने वाले और   ई रिक्शा वाहन का सहयोग भी मिला।साथ ही लोगो को 26 अप्रैल को नोयडा में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु भी जागृत किया।