सोनी बीबीसी अर्थ पर फरवरी में देखें ‘डेडली’ शोज की सीरीज

सोनी बीबीसी अर्थ पर फरवरी में देखें ‘डेडली’ शोज की सीरीज :  दिल दहला देने वाले एडवेंचर का आनंद उठाने के लिये हो जाईये तैयार 


दिल्ली (अमन इंडिया ) । इस फरवरी सोनी बीबीसी अर्थ ‘डेडली’ शोज की एक सीरीज लाकर दर्शकों को लुभाने के लिये तैयार है। चैनल एक मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें प्रकृति की दुनिया के अजूबे और खतरे दिखाये जाएंगे। यह शोज हैं डेडली 60 सीरीज 1 और डेडली 60 सीरीज 2, स्‍पेशल्‍स।


इसमें सबसे पहले रोमांचक एडवेंचर सीरीज ‘डेडली 60 सीरीज 1’ का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें वन्‍यजीवन के जाने-माने विशेषज्ञ स्‍टीव बैकशाल होंगे। पहली सीरीज में बैकशाल हमारे ग्रह के 60 सबसे खतरनाक जीवों का पता लगाने के लिये दुनिया के सफर पर निकलते हैं। महासागर की गहराइयों से लेकर घने जंगलों के बीच तक, बैकशाल का सफर प्रकृति के सबसे खतरनाक शिकारियों को जानने की एक रोमांचक यात्रा है। दूसरी सीरीज ‘डेडली 60 सीरीज 2, स्‍पेशल्‍स’ में बैकशाल का मिशन ज्‍यादा डरावना हो जाता है, जब वे प्रकृति की सबसे भयंकर स्थितियों का सामना करने के लिये कठिन जगहों और अस्थिर वातावरणों से गुजरते हैं। हर एपिसोड उन जीवों के साथ दिल दहला देने वाला आमना-सामना दिखाने का वादा करता है, जिनके पास अपने जीवित रहने के लिये बड़े ही घातक हथियार होते हैं।


सोनी बीबीसी अर्थ ने फरवरी को मनोरंजक बनाने की तैयारी कर ली है और दर्शकों को वन्‍यजीवन के बीच जाने का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। वहाँ हर पल जीवित रहने की चुनौती देगा और दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों से सामना होगा। इस महीने ‘डेडली’ एडवेंचर का रोमांच देखिये, जिसकी शुरूआत रात 8 बजे होगी और हम मिलकर प्रकृति की एक अलग खूबसूरती देखेंगे। देखिये ‘डेडली 60 सीरीज 1’, 12 फरवरी को रात 8 बजे और ‘डेडली 60 सीरीज 2’ रात 8:00 बजे। रोमांच देखने से ना चूकें!

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image