भाकियू मंच ने किया संगठन विस्तार सैकड़ों किसान शामिल हुए

 


पंचायत की अध्यक्षता बाबा बेदराम चौहान ने की और मंच का संचालन दानिश शैफी ने किया

नोएडा (अमन इंडिया ) । आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं सभी पदाधिकारियों का गाँव असगरपुर सेक्टर -128 नौएडा में चौधरी पाला प्रधान के आवास पर फूलमाला व पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने चौधरी पाला प्रधान को भारतीय किसान यूनियन मंच का संरक्षक ओर चौधरी ओमवीर नेता जी राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन मंच बनाया और बरौला निवासी गजेंद्र बैसौया को मेरठ मंडल अध्यक्ष नियुक्ति किया 

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण सभी किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 मुवावजा ओर 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड, नोएडा के सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए संपूर्ण समाधान करें ,और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित करें  

भारतीय किसान यूनियन मंच के नवनियुक्त संरक्षक चौधरी पाला प्रधान ने कहां की मैं पूरे तन मन धन से भारतीय किसान यूनियन मंच के साथ मिलकर आजीवन भर क्षेत्र और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

भारतीय किसान यूनियन मंच के नव नियुक्त  राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमवीर नेता जी ने कहा कि मैं भारतीय किसान यूनियन मंच की आशा और नीति पर खरे उतारने का पूरा प्रयास करूंगा और पूरी ईमानदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा

इस अवसर पर संरक्षक सुरेंद्र प्रधान,चरन सिंह प्रधान,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, रिंकू यादव ,चौधरी संजय अवाना, विजय चौहान, मौहम्मद हरीश खान, शाहिद सैफी, चौधरी हरेंद्र अवाना, मुख्तियार खान, चौधरी सुंदर अवाना, गौतम चौहान, फूल चौहान , राकेश चौहान ,चौधरी गिरिराज अवाना, अयूब खान, संजय खान,चौधरी श्यामे अवाना, वाहिद खान, रहीसुद्दीन खान, बाबा जगबीर अवाना, शब्बीर खान, चौधरी लाल तवर, चौधरी ओमवीर तवर, सुखपाल चौहान, ओम चौहान, सुरेश चौहान, राकेश चौहान, प्रधान सनी चौहान, चौधरी विक्रम अवाना,मूले चौहान फूल कुमार चौहान ,आशीष चौहान ,मुनेश प्रधान, गौतम चौहान,विमल त्यागी, रोहित शर्मा,गजेंद्र बैसोया ,अमन चौहान,लोकेश चौहान आदि सैकड़ो किसान भारतीय किसान यूनियन मंच में शामिल हुई