नोएडा (अमन इंडिया ) । भाजपा अब हर मंडल में आगामी लोक सभा चुनाव के चलते पूरी तरफ़ से सक्रिय हो गई है और संपर्क अभियान नोएडा में सभी जगह हाल रहा है। इसके चलते आज डॉ महेश शर्मा की पत्नी डॉ उमा शर्मा, उनकी पुत्री पल्लवी शर्मा नोएडा के शहीद भगत सिंग मण्डल में रही जहां उनके साथ ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता भी रहे।
ये संपर्क अभियान आज सेक्टर 82 के स्वर्णिम विहार, डुप्लेक्स, उद्योग विहार, मधुवन विहार, विवेक विहार, केंद्रीय विहार, पॉकेट 12 जानता फ्लैट में रहा।
इस मौक़े पर डॉ उमा शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान दिया गया है और जितना कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं द्वारा किया है वो शायद ही किसी और पार्टी ने सोचा होगा।
मनोज गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से कम कर रही है। इसी तरह नोएडा में भी आज केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार के कारण हम प्रदेश की शो विंडो कहलाते हैं और इसमें डॉ महेश शर्मा का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस मौक़े पर महामंत्री और विधानसभा संयोजक गणेश जाटव, उमेश त्यागी, विनोद शर्मा, रवि प्रधान, शारदा चतुर्वेदी, प्रज्ञा पटक, अनुज चौधरी, विपिन, जे. पी. मंडल, गौतम शर्मा, बी. एल. सिंह, पी. सी. महाराणा आदि लोग रहे।