गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह नागर ने पार्टी का आभार प्रकट किया



गौतम बुध नगर (अमन इंडिया ) ।  गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के  संयुक्त प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह नागर ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी  का आभार प्रकट किया।

प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ महेंद्र सिंह नागर जी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजकुमार भाटी भी उपस्थित थे।

डॉ महेंद्र सिंह नागर ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र की समस्याओँ के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र को एक आदर्श व विकसित क्षेत्र बनाने के लिए प्रयत्न करेंगे। 

इस अवसर पर डॉ महेंद्र सिंह नागर जी ने आश्वस्त किया कि वह किसानों को जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे। 

हाई राइज़ सोसाइटीज़ की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए डॉ महेंद्र सिंह नागर जी ने कहा कि आरडब्ल्यूए का गठन और फ्लैट्स की रजिस्ट्री एक बड़ी समस्या है और वह इन समस्याओं को प्राथमिकता पर हल कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।  

इस अवसर पर कांग्रेस के नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री राम कुमार तवंर, व आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष श्री राकेश अवाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए और दावा किया कि पूरा इंडिया गठबंधन एकजुट होकर श्री डॉ महेंद्र सिंह नागर को जिताने के लिए कार्य करेगा।