आम आदमी पार्टी के संगठन को विस्तार करते हुए शशि सेठी और अभिषेक सेठी, नितिन प्रजापति के नेतृत्व में शामिल किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । आम आदमी पार्टी के संगठन को विस्तार करते हुए  अज्ञात विमोचन फाउंडेशन की अध्यक्ष शशि सेठी  और अभिषेक सेठी को आम आदमी पार्टी में नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति के नेतृत्व में शामिल किया गया।


महासचिव मनोज वशिष्ठ ने बताया कि श्रीमती शशि सेठी वरिष्ठ समाजसेवी है गरीब, मजदूर, असहाय लोगों की आवाज है उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ी मिलती हैं इनका आम आदमी पार्टी में आना पार्टी को एक नई ताकत प्रदान करेगा । शशि सेठी ने कहां कि  आम आदमी पार्टी में आकर मुझे और ऊर्जा मिलेगी जिससे मैं गरीब, मजदूर, असहाय लोगों की और दुगनी ताकत के साथ आवाज उठाकर इन लोगों की सहायता कर पाऊंगी।

साथ में नोएडा विधानसभा सचिव प्रिंस राजोरिया, वरुण सेठी, अनुराग उपस्थित रहे।