सपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर को नोएडा में मिल रहा आपार जन समर्थन




नोएडा )अमन इंडिया ) ।  सपा के चुनाव चिन्ह पर गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर ने बुधवार को होशियारपुर, सर्फाबाद, सोरखा, पर्थला, गढ़ी चौखंडी, बेहलोलपुर, छजारसी, वाजिदपुर, नवादा, बसई गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता, पूर्व नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी के साथ सपा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी को गांव में लोगों का समर्थन मिल रहा है। सपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भाजपा की हार निश्चित है। डॉ. महेंद्र नागर का कहना है कि सपा किसानों के साथ खड़ी है। 

चाहे किसानों का बढ़ा हुआ मुआवजा हो या स्थानीय लोगों का रोजगार, 10 प्रतिशत प्लाट और आबादी की समस्या के पूर्ण निस्तारण की मांग का सपा हमेशा समर्थन करती रही है। किसानों की नाराजगी और असंतुष्टि गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्र में एक प्रमुख मुद्दा है। इस मुद्दे की जटिलता का कारण विभिन्न समय सीमा में तीन प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जाना है। नोएडा प्राधिकरण ने 1976 के आसपास भूमि अधिग्रहण किया था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 1997-98 के आसपास और यमुना प्राधिकरण ने 2010 में भूमि अधिग्रहण किया था। तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों को दिया गया मुआवजा अलग-अलग था और इसलिए विभिन्न किसान संगठनों की शिकायतें भी अलग-अलग हैं। देश में गठबंधन की सरकार बनने पर इस समस्या का हल तुरंत निकाला जाए। आज नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांव में सौतेला व्यवहार किया जाता है। गांव की सड़के टूटी फूटी हैं। लोग कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर है। जबकि सेक्टर की सड़कों को अधिकारी भ्रष्टाचार के लिए नई बनी सड़क को भी उखड़कर फिर से बनाने में लग जाते है। गांव में बिजली, पानी, सीवर लाइन, जल निकासी की सुविधा नहीं होने पर लोगों को परेशानी होती है। गांव में प्राधिकरण की ओर से विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है। गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। 

---

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image