फेडरेशन ऑफ़ नॉएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) कि बैठक हुई जिसमें मतदान बढ़ाने के विषय पर चर्चा की


नोएडा (अमन इंडिया ) । लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए फेडरेशन ऑफ़ नॉएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) कि  बैठक हुई जिसमें  मतदान बढ़ाने के विषय पर चर्चा हुई।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि फोनरवा द्वारा सभी सेक्टर में नागरिकों को जागरूक करने के लिए बैनर लगाए जाएंगे और जिस सेक्टर में सबसे अधिक मतदान होगा उस सेक्टर की आरडब्ल्यूए को पुरस्कृत किया जाएगा।


महासचिव के के जैन ने कहा कि  इस अभियान के दौरान मतदाताओं को उत्साहित करने और जागरूकता फैलाने के साथ-साथ फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी  विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के द्वारा नागरिकों को लोकसभा चुनाव कि लोकतांत्रिक यात्रा में सक्रिय भागीदार होने के लिए जिम्मेदारी और गर्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। 

इसके साथ साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा  अपने निवासियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही वाट्सएप,ट्विटर व फेसबुक पर संदेश भेजकर भी लोगों अपने मतों का प्रयोग करने का निवेदन किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन ,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी , अशोक कुमार मिश्रा,   सुशील यादव , अशोक शर्मा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट,  देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार शर्मा, राजेश सिंह, भूषण शर्मा,वैगराज गुज्जर तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image