भारतीय वाल्मिकी समाज चेतना मंच ने सपा को दिया समर्थन



नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय वाल्मिकी समाज चेतना मंच की ओर से सोमवार को सेक्टर 49 बरौला सपा के चुनाव कार्यालय पहुंचकर समर्थन दिया गया है। गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर के समर्थन मिलकर प्रचार करने का आश्वासन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय र्धीगान ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पूरा वाल्मीकि समाज तन-मन धन से गठबंधन के प्रत्याशी के हक में प्रचार करेगा।  सपा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता का कहना है कि भाजपा के एक सांसद कह रहे हैं कि संविधान बदलने की लिए 270 काफी नहीं है। अगर संविधान बदलना है तो दो तिहाई बहुमत दिलाएं। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा सीट दिलाएं, हमें संविधान बदलना है। प्रधानमंत्री के भाषणों से दो शब्द महंगाई और बेरोजगारी गायब है। इंडिया गठबंधन का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है।

 युवा इस बार प्रधानमंत्री के झांसे में नहीं आएंगे और अब वो इंडिया गठबंधन का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार का क्रांति लाएंगे। भाजपा ने पिछले दस वर्षों में ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे किसान और युवाओं को लाभ मिले।  वर्ष 2014 के घोषणा पत्र में एक विशेष कार्यबल बनाकर कालाधन वापस लाने का वादा किया गया था, पर इसके बजाए देश को चुनावी बॉन्ड मिले। विशेष पैकेज के जरिए 100 जिलों से गरीबी खत्म करने का वादा किया गया था, पर भूख सूचकांक के आकड़े हमारी हकीकत को बयान कर रहे हैं। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय र्धीगान, ओम प्रकाश चंदेलिया, रवि टांक, पीएस चंदेल, रवि वाल्मिकी, सूरजपाल मकवाना, चंद्रपाल, नितिन, दीपक, रमेश, मोंटी, वीरेंद्र वाल्मिकी, मनोज, अंकित, अनिल, रवि मौजूद रहे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image