-वोट करने के बाद उंगली पर लगी नीली स्याही का निशान दिखाने पर पाया लाभ
-अस्पताल में 26 से 30 अप्रैल के बीच फ्री फुल बॉडी चेकअप का लोगों ने लिया लाभ
नोएडा (अमन इंडिया ) । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फेलिक्स अस्पताल की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदाताओं को पांच दिन के लिए फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी गई। मतदान के बाद अस्पताल में नीली श्याही का निशान दिखने पर 600 मतदाताओं को फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ मिला। मतदाताओं ने नीली स्याही दिखाकर पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठाया। इस दौरान सैकड़ों ने सुविधा का लाभ उठाया। फ्री फुल बॉडी चेकअप में लोगों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, हृदय, जांच की गई। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। अस्पताल के चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया था।अस्पताल की सभी क्लीनिक या अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को समझाया गया था कि देश की बागडोर सही हाथों में हो इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है। मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा किए गए थे। लोगों ने फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठाया है। फेलिक्स हॉस्पिटल की ओर से विधानसभा चुनाव में भी लोगों के फ्री फुल बॉडी चेकअप शिविर लगाया गया था। फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठाने वाले लोगों ने फेलिक्स हॉस्पिटल का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है इस तरह की पहल होती रहनी चाहिए जिससे लोग अपने स्वास्थ्य जांच करा सके।