नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) परिवार ने कैंप कार्यालय सेक्टर -27 नोएडा में भाजपा के लोकप्रिय, जनप्रिय एवं लगातार तीसरी बार गौतमबुद्ध नगर से एक विशाल संख्या में 5,69,472 वोटों से विजय प्राप्त सांसद डॉ. महेश शर्मा को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देकर फूलमाला से स्वागत किया ।
स्वागत समारोह में नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) परिवार के अध्यक्ष वीरेंदर मेहता, महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, उपाध्यक्ष नवीन सोनी,उपाध्यक्ष अतुल सहगल, अश्वनी सदाना, अतुल मल्होत्रा, सुनील मेहता, पुनीत कपूर आदि उपस्थित रहे।