*आगामी 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी/संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
*गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जनपद के अभ्यर्थी/संस्थाओं को बताया कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस केे अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 के लिये 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी अभ्यर्थी/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी निन्न श्रेणी के दिव्यांगजन पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी/संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण/संलग्नक अभिलेखों के साथ दिनांक 30 जून 2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नं0 107 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में प्राप्त करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए क्रमशः निम्न श्रेणियां, दक्ष दिव्यांगजन कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांग हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रेरणास्रोत के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार निर्धारित किया गया हैं।