जीएल बजाज में फेयरवेल का आयोजन अविस्मरणीय यादों और यादगार पलों को किया याद


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज के सीएसई और एसीएसई विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ अपने शिक्षण काल के अनुभवों को साझा किया। और कहा कि हम लोग जीवन के अगले पड़ाव की तरफ बढ़ रहे है यह एक सुखद पल है लेकिन इस बात का दुख भी है की हम अपने जीएल बजाज परिवार और अपने अच्छे दोस्त और साथियों से विदा भी हों रहे हैं। यह एक अध्याय का अंत नहीं हैं बल्कि दूसरे की शुरुआत हैं जिसमें हम सभी अपने अच्छी यादों को लेकर जाएँगे।

सीनियर छात्रों ने देर रात तक पढ़ाई करने से लेकर हंसी-मजाक वाली कक्षाओं तक, बिताया गया हर पल को याद किया। और कहा कि ये सभी पल वाकई खास होतें है। आइए बनाए गए बंधनों, सीखे गए सबक और दोस्ती को संजोएं जो जीवन भर साथ चलेगी। कॉलेज निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने कहा कि जीएल बजाज छात्रों को उनके जीवन के नए मोड़ और रोमांच की शुभकामनाएं देता है, लेकिन हमेशा याद रखें कि जीएल बजाज में आपका हमेशा एक घर रहेगा। अंत में सभी छात्रों ने गीत संगीत, रेम्प वॉक परिधान प्रदर्शन और अंताक्षरी के आयोजन में भरपूर मस्ती की।