21 अवार्ड जीतकर मयूर स्कूल प्रथम स्थान पर रहा


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा के इंडस वाली पब्लिक स्कूल में जिला स्तर पर योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l जिसमें ज़िलेभर से लगभग 40 स्कूलों ने हिस्सा लिया l दो दिन चली प्रतियोगिता में मयूर स्कूल ने बाजी मारी l प्रथम स्थान पर रहते हुए मयूर स्कूल ने अवार्ड की झड़ी लगा दी l 21 अवार्ड जीतकर मयूर स्कूल प्रथम स्थान पर रहा l स्कूल की योगा टीचर सिमरन सहगल ने बताया कि मिताक्षी गुप्ता आन्या जैन साहरीश खान ज़ोबीया खान निष्ठां चौधरी अंशी काशवी अनिशा आन्या वंशिका सुगंध वंश वेदिका सेहर कौर दर्श मिलन सिंह आदि सभी बच्चों ने अवार्ड जीते l 7 गोल्ड, 7सिल्वर 7 ब्रोज़ जीतकर मयूर स्कूल ने गौतमबुद्ध जिले मैं इतिहास रच दिया l