नोएडा (अमन इंडिया ) । अंतिम निवास सेक्टर 94 में नोएडा लोकमंच द्वारा नोएडा प्राधिकरण (उद्यान )के सहयोग से स्वच्छ वातावरण अभियान के तहत शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने अपने स्वजनों की स्मृति में वृक्षारोपण किया ।
उद्यान निदेशक आनंद मोहन एवं उनके सहयोगी अंकित सेंगर ने स्वयं मौके पर रहकर अपने कर्मचारियों के साथ इस कार्य में हाथ बढाया।
कार्यक्रम में नोएडा के सांसद डा महेश शर्मा, विकास गुप्ता, राज्य मंत्री ऊ प्र सरकार तथा अनेक गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया।
नोएडा प्राधिकरण ने इस मुहिम को अपना भरपूर सहयोग दिया । हमारे साथ समर्पित, नोएडा प्राधिकरण के सेवानिवृत्त बागवानी विशेषज्ञों की एक मजबूत टीम है जिनमें मुख्यतः चौधरी ओमवीर सिंह पूर्व डायरेक्टर उद्यान,मुकेश शर्मा उद्यान, जितेंद्र शर्मा उद्यान, इंस्पेक्टर के.पी. सिंह हैं। इस अवसर पर अंतिम निवास के मालियों को भी सम्मानित किया गया।इन्होंने लोकमंच के अनुरोध पर अंतिम निवास की हरियाली की जिम्मेवारी ली है। आज इनकी मेहनत का ही फल है जो शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने अंतिम निवास में अपने स्वजनों की स्मृति में लगभग 4800 पेड़- पौधे फल एवं फूलों के लगाए गए।कार्यक्रम में महेश सक्सेना, मुकुल बाजपेई, मान सिंह चौहान,राजीव मिश्रा, पी सी सेन आई ए एस,(रिटायर्ड),प्रदीप बोहरा, इंदिरा चौधरी, विभा बंसल,श्रीमती लीका, सक्सेना, राजेश्वरी त्याग्रजन, प्रिया सिंह, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।