नोवरा के निमंत्रण पर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह 'गाँव' में लेकर पहुंचे 'नॉएडा पुलिस आपके द्वार'
नोएडा (अमन इंडिया ) । नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के निमंत्रण पर नॉएडा पुलिस के आला अधिकारी एसीपी प्रवीण कुमार सिंह एवं सेक्टर 126 थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम ग्राम रोहिल्लापुर स्थित नोवरा कार्यालय पर पहुंची , सर्वप्रथम उन्हें पुष्पगुच्छ और संस्था के संरक्षक अजीत सिंह तोमर द्वारा लिखित पुस्तक भेंट कर स्वागत किया , ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं एवं समाधान बताते हुए अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रणाली के समाप्त होने के कारण कम्युनिटी पोलिसिंग अर्थात जनता पुलिस के बीच में सामंजस्य बिठाने हेतु एक प्रक्रिया निर्मित करनी होगी जिससे तय हो सके की समाज के किन लोगों की मदद लेकर जिले की व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।
एसीपी ने दी नए कानूनों की जानकारी
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने नए कानूनों की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी इस दौरान उन्होंने कहा की यह कानून अंग्रेज़ों के ज़माने की तरह दंडात्मक नहीं और न्याय के लिए बनाये गए हैं। इस दौरान आज के परिस्थितियों को देखते हुए यह कानून बनाये गए हैं।उन्होंने नए कानूनों पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उनके साथ लगातार इन विषयों पर चर्चा करते रहने की बात कही।
ग्रामीणों को नहीं मिलते बराबर के अधिकार
नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों के साथ भेदभाव की नीति रही है , नोवरा जैसी संस्थाओं की लड़ाई के कारण चीज़ें कुछ हद तक बदली हैं , कमिश्नरी को भी इससे सीखना होगा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नरी द्वारा पूरी जांच पड़ताल के बाद तैयार किया जा सकता है जो पुलिस को आम जनता की समस्याओं और सुझावों से अवगत कराये , ग्रामीणों को बड़े अधिकारीयों से मिलना सुगम बनाना आवश्यक है जिससे सामाजिक समस्याओं का निस्तारण बिना कोर्ट कचेहरी जाए हो सके।
किरायेदार मकानमालिक विवाद पर हो पालिसी
संस्था के संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने कहा की ग्रामीणों का जीविका का साधन खेती के बाद अब किरायेदारी का हो गया है , ऐसे में कई बार किरायेदार मकानमालिक विवाद ,कब्ज़े की घंटनाए बढ़ रही हैं , जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है , पुलिस की ज़िम्मेदारी है की वह तठस्थ रहे और पक्ष न ले , जबकि अमूमन देखा गया है की पुलिस जल्दबाज़ी में निर्णय लेती है जिससे समस्याएं और बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों के लिए कमिश्नरी कम्युनिटी पोलिसिंग की हो नीति
कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी पोलिसिंग का इस्तेमाल किया गया लेकिन वैक्सीन बनते ही व्यवस्था लगभग समाप्त हो गई , न ही ग्रामीणों का कोई डेटाबेस कमिश्नरी के पास उपलब्ध है , प्राधिकरण के कार्यक्रमों में न ही ग्रामीण मार्केटों जैसे भंगेल , सदरपुर , छलेरा , अट्टा , चौड़ा , बरोला आदि के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है न ही महिला सशक्तिकरण , ट्रैफिक आदि सम्बन्धी मीटिंगों में , जबकि शहरी ट्रेडर , इंडस्ट्रियलिस्ट एवं निवासियों को विशेष निमंत्रण दिया जाता है , गाँवों में पूर्व प्रधान , समितियां आरडब्लूए आदि स्थापित हैं जिन्हे इनकी जानकारी तक नहीं होती , जिससे इन क्षेत्रों में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
नॉएडा पुलिस आपके द्वार सेक्टरों तक सीमित , एसीपी सिंह ला रहे बदलाव
नॉएडा के सेक्टरों में लगातार समस्याओं को सुना जा रहा है और पुलिस निवासियों के बीच सामंजस्य स्थापित हो रहा है। यदा कदा ही नॉएडा पुलिस के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ हुए हैं या उनसे उनकी राय जानकार निर्णय लिए गए हैं , यह बदलना होगा। हालाँकि संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की एसीपी प्रवीण कुमार सिंह इस प्रथा में बदलाव ला रहे हैं , न सिर्फ नोवरा के बुलावे पर त्वरित रूप से मुलाकात को राज़ी हुए बल्कि लगातार गाँवों का दौरा करने में लगे हैं और ग्रामीणों को यथोचित सम्मान देकर बड़ा बदलाव ला रहे हैं।
एसीपी के दिए आश्वासन से उम्मीद जगी
एसीपी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने आश्वासन दिया के उनके क्षेत्र के मुअज़िज़ लोगों ,पूर्व प्रधानों , समाजसेवियों का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया जायेगा जिसमें वह भी समस्याओं का निरिक्षण करने हेतु उपस्थित रहेंगे , इसके आलावा उन्होंने महिला सशक्तिकरण , डिजिटल वालंटियर बनाने , आम लोगों के साथ होते ऑनलाइन धोखाधड़ी , मोबाइल स्नैचिंग पर विशेष जानकारियां ग्रामीणों के साथ साझा की , किरायेदारों का वेरिफिकेशन लगातार करवाने और संस्था का योगदान उसमें मिलने की बात भी उन्होंने रखी।
इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री गौरव तोमर , श्री जगत तोमर , श्री ब्रज किशोर , मनीष राणा , श्री मनोज तोमर, श्री विपिन तोमर , श्री राकेश चौहान , श्री पुष्कर चौहान , श्री श्रीपाल चौहान श्री विकास अवाना 'अट्टा' , श्री मोहन , श्री सौरभ , श्री प्रवीण तोमर , श्री विपिन तोमर , श्री मनोज तोमर , श्री प्रतीक जैन , श्री रामपाल यादव , श्री मुकेश यादव ,श्री पिंटू तोमर , श्री अश्विन तोमर , श्री कंचन लोहिया , श्री प्रवीण तोमर , आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।