दिल्ली (अमन इंडिया ) । पुणे महाराष्ट्र के तिलक स्मारक मंदिर में महाराष्ट्र प्रदेश हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने हिंदुओं का आह्वान किया कि भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने व विश्व के समस्त हिंदुओं के सशक्तिकरण के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा को मजबूत बनायें।
समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय सिंह कुलकर्णी,राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी,महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनिल पवार,प्रदेश कार्याध्यक्ष तिरूपति रेड्डी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।