नोएडा (अमन इंडिया ) । विगत दिवसों में भवन विभाग में धारा 10 के संबंध में निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी । इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम के द्वारा प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
प्रश्नगत प्रकरण में सैक्टर-36 स्थित एक भवन की पत्रावली पर संबंधित प्रबंधक प्रबुद्ध गौतम तथा विशेष सहायक राहुल कुमार द्वारा वर्क सर्किल-2 से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर धारा 10 के नोटिस को निरस्त मानते हुए अवैध निर्माण संबंधी नोटिस को वापस लेने के आदेश प्राप्त करने के संबंध में विशेष कार्याधिकारी (ए०के०) के समक्ष प्रस्तुत की गयी थी, जबकि वर्क सर्किल की रिपोर्ट विभागीय आख्या से भिन्न थी।
इस संबंध में इन दोनों अधिकारी / कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था जिसके प्रतिउत्तर में इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण में कोई ठोस तथ्य / साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इस कारण इन्हें जानबूझकर वर्क सर्किल से प्राप्त रिपोर्ट को नजर अंदाज कर वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए गलत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का दोषी पाया गया । अपने पदीय / शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कृत्य के लिए श्री प्रबुद्ध गौतम को चेतावनी तथा श्री राहुल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है ।