अवीवा इंडिया अपने नए सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार किया

अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेन्ट प्लान- प्लेटिनम- नया युनिट लिंक्ड प्लान, शून्य आवंटन शुल्क के साथ उपभोक्ताओं को सम अश्योर्ड और फंड वैल्यू के दोहरे फायदे देता है, साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर को भी एयूएम के आधार पर कमाई के साधन मिलते हैं


एन्हान्स्ड अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान- अवीवा का व्यापक टर्म प्लान जो जीवन के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं: बीमारी, अपंगता एवं मृत्यु के लिए कवरेज देता है, यह प्लान प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज के साथ उपलब्ध है

 


नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेन्स ने आज दो इन्श्योरेन्स प्लान्स- अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेन्ट प्लान- प्लेटिनम और एन्हान्स्ड अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान विद प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज- के साथ अपनी प्रमुख सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार किया है। इस पेशकश के साथ अवीवा अपने प्रोडक्ट्स में प्रीवेन्टिव वैलनैस को शामिल करने वाला पहला ब्राण्ड बन गया है।  

इस आधुनिक प्रोडक्ट एवं प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज का लॉन्च श्री असित रथ, सीईओ एवं एमडी, अवीवा इंडिया द्वारा गुरूग्राम स्थित द लीला एम्बिएन्स में किया गया। इस अवसर पर नोइस के सह-संस्थापक श्री अमित खत्री, फिटरोफाय के सीईओ श्री पुनीत मनचंदा, डीआरस्टोर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरज कटारे भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज तैयार किया गया है। अवीवा के उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण ‘लिव लाईफ’ के तहत दोनों प्लान डिज़ाइन किए गए हैं, जो आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ समग्र कल्याण को भी सुनिश्चित करेंगे। आधुनिक फीचर्स जैसे कस्टमाइज़ेबल कवरेज, बचत एवं वैल्यू-एडेड वैलनैस सेवाओं के साथ ये नए प्लान उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट मूल्य एवं समग्र फाइनैंशियल समाधान उपलब्ध कराने की अवीवा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।


इस अवसर श्री विनीत कपाही, हैड ऑफ मार्केटिंग ने कहा, ‘‘अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेन्ट प्लान-प्लेटिनम और एन्हान्स्ड अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान विद प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज का लॉन्च, पारम्परिक दायरे से आगे बढकर उपभोक्ताओं को आधुनिक फाइनैंशियल समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आम यूलिप के विपरीत हमारे नए प्लान शून्य आवंटन शुल्क पर पॉलिसी होल्डर के परिवार को फंड वैल्यू और सम अश्योर्ड दोनों देते हैं। हमें खुशी है कि हम अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान के साथ प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज भी लेकर आए हैं। ये नए प्लान उपभोक्ताओं के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करते हुए न सिर्फ उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगे बल्कि उनके लिए स्वास्थ्य प्रबन्धन को भी आसान बनाएंगे। ऐसे में हमारे ये प्लान उन्हें पूरी तरह से जीवन जीने यानि ‘लिव लाईफ’ में सक्षम बनाएंगे।