रक्षाबंधन किसी धर्म विशेष का नहीं बल्कि यह भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है-अजलाल बर्नी


रक्षाबंधन किसी धर्म विशेष का नहीं बल्कि यह भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है-अजलाल बर्नी


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा के प्रसिद्ध वकील एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी अजलाल बर्नी अपनी  सनातनी बहन सीमा चतुर्वेदी से लगातार 30 वर्षो से राखी बँधवाकर राखी का पवित्र  त्यौहार मनाते आ रहे हे इस अवसर पर हाजी अजलाल बर्नी ने कहा की यह त्यौहार किसी विशेष धर्म का नहीं बल्कि बहन-भाई के पवित्र प्रेम के प्रतीक है ,इस पावन पर्व रक्षाबंधन पर हम सभी देशवासी सभी बहन-बेटियों की रक्षा का संकल्प लें तभी इस पर्व की प्रासंगिकता सिद्ध होगी। कुँवर बिलाल बर्नी एडवोकेट ने जानकारी दी।